CBSE: १२वीं की परीक्षाएं कल से, छात्र इन बातों का रखें ध्यान

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 01:28 PM IST

CBSE: १२वीं की परीक्षाएं कल से, छात्र इन बातों का रखें ध्यान

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं १५ फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस बार बोर्ड की ओर से पेपर लीक से लेकर नकल पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
Feb 14, 2019, 3:32 pm ISTNationAazad Staff
CBSE
  CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा १२वीं की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है। सीबीएसई ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछली बार प्रश्न-पत्र लीक की घटना से सबक लेते हुए सीबीएसई ने इस बार तीन स्तरीय व्यवस्था की है। इसमें प्रश्न-पत्र का लिफाफा खोलने से लेकर उसे परीक्षार्थियों को बांटने की प्रक्रिया दुरुस्त रहेगी। कक्षा १२वीं की परीक्षा ४अप्रैल तक होगी। वहीं कक्षा १०वीं की परीक्षा २१ फरवरी से शुरू होगी और २९ मार्च तक चलेगी।

इस बार १०वीं और १२वीं की परीक्षा में ३१ लाख, १४ हजार, ८२१ परीक्षार्थी हैं। परीक्षा के लिए देश में ४९७४ केंद्र बनाए गए हैं। विदेश में ७८ केंद्र बनाए गए हैं। सीबीएसई की नोटिस के मुताबिक परीक्षाओं को सही ढंग से कराने के लिए ३ लाख से ज्यादा अधिकारी कार्य करेंगे। इनमें सेंटर सुपरिंटेंडेंट, डिप्टी सेंटर सुपरिंटेंडेंट, इंविजिलेटर, चीफ नोडल सुपरवाइजर्स, हेड एग्जामिनर्स, इवेल्युएटर शामिल हैं।  

छात्रों के लिए आवश्यक निर्देश -

छात्र सेंटर पर कम से कम २० मिनट पहले आए।

छात्रों को १० बजे तक अपनी क्लास में बैठ जाना होगा।

१० बजे के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड पर छात्र के अभिभावक के हस्ताक्षर अनिवार्य किया गया है।

आईकार्ड भी जरूरी- जो रेग्युलर परीक्षार्थी हैं, उन्हें अपने एडमिट कार्ड के साथ आईडी कार्ड भी परीक्षा केंद्र लेकर जाना होगा।

रेगुलर छात्रों को परीक्षा केंद्र में अपनी स्कूल की यूनिफॉर्म में ही जाना होगा।

...

Featured Videos!