cbse 10th 12th board exams 2020: सीबीएसई १०वीं व १२वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी से हो सकती है शुरू

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 05:40 AM IST

cbse 10th 12th board exams 2020: सीबीएसई १०वीं व १२वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी से हो सकती है शुरू

सी.बी.एस.ई (CBSE) १०वीं और १२वीं के बोर्ड के प्रैक्टिल एग्जाम १५ दिसंबर से शुरू हो सकती है। वहीं १५ फरवरी से मुख्य परीक्षा शुरू हो सकती है। सी.बी.एस.ई नवंबर अंत तक साल २०२० के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर सकती है।
Aug 6, 2019, 2:50 pm ISTNationAazad Staff
CBSE
  CBSE

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई) ने साल २०२० में होने वाली बोर्ड एग्जाम की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। अगले साल होने वाले १० वीं और १२ वीं की बोर्ड परीक्षा १५  फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है। वही इससे पहले प्रेक्टिकल एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा। आपको बता दे कि सी.बी.एस.ई इस बार दिसंबर महीने में प्रेक्टिकल एग्जाम कराने पर विचार कर रही है। जिससे १५ जनवरी से पहले प्रेक्टिकल समाप्त हो जाए और फरवरी में सैंद्धांतिक परीक्षा आरंभ हो सकें।

ज्ञात हो कि २०१९ में फरवरी में ही बोर्ड परीक्षा ली गयी थी। इसका फायदा बोर्ड को रिजल्ट तैयार करने और रिजल्ट जारी करने में हुआ था। आगे नामांकन लेने में छात्रों को काफी सुविधा मिली थी। छात्र और अभिभावकों के फीडबैक पर बोर्ड २०२० में फरवरी में ही परीक्षा लेने की योजना बना रहा है।

वोकेशनल कोर्स की होगी परीक्षा पहले

सी.बी.एस.ई की मानें तो पहले उन विषयों की परीक्षा ली जायेगी, जिनमें परीक्षार्थियों की संख्या कम है। इनमें वोकेशनल कोर्स के साथ उन विषयों को रखा जा रहा है, जिनमें छात्र कम होते हैं। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डा. संयम भारद्वाज ने बताया कि कम परीक्षार्थियों वाले विषय की परीक्षा लेने से रिजल्ट तैयार करने में आसानी होती है।

...

Featured Videos!