Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:14 AM IST
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) १०वीं और १२वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Board Result) जून में जारी किया जाएगा। सीबीएसई के टाइम टेबल के मुताबिक जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। वैसे १०वीं और १२वीं के रिजल्ट हमेशा की तरह अलग अलग दिन जारी किए जाएंगे। पहले १२ का रिजल्ट जारी किया जाएगा और उसके कुछ दिन बाद १० का रिजल्ट जारी होगा।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं १५ फरवरी से शुरू हुई थी, परीक्षाएं ४ अप्रैल को समाप्त होने वाली हैं। इस साल कक्षा १० और १२ के लिए ३१ लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
बता दें कि परीक्षा को पास करने के लिए १०वीं और १२वीं के छात्रों को न्यूनतम ३३ फीसदी अंक हासिल करने होंगे। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को इंटर्नल्स और प्रैक्टिकल्स में न्यूनतम ३३ फीसदी अंक हासिल करने होंगे और साथ ही बोर्ड थ्योरी परीक्षा पास करने के लिए भी ३३ फीसदी मार्क्स हासिल करने होंगे। वहीं १२वीं के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल्स, दोनों में अलग-अलग ३३ फीसदी मार्क्स हासिल करने होंगे। परीक्षा क्वॉलिफाई करने के लिए एग्रीगेट ३३ फीसदी होना जरूरी है।
...