Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:35 PM IST
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने १२वीं का परिणाम घोषित कर दिया है । इस साल सीबीएसई १०वीं बोर्ड परीक्षा २०१९ के लिए लगभग १८.१९ लाख छात्र उपस्थित हुए हैं। CBSE कक्षा १०वीं बोर्ड की परीक्षाएं २१ फरवरी से २९ मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। अंतिम वर्ष के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत८७.६० प्रतिशत था। इसके साथ ही, CBSE कक्षा १२ बोर्ड परीक्षा २०१९के लिए लगभग १३ लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के माध्यम देख सकते हैं।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक-
1. आधिकारिक सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट- cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।
2. 'सीबीएसई परिणाम के लिए क्लिक करें'।
3. यहां सीबीएसई कक्षा १२वीं परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
4. रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
5. कक्षा १२वीं के परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। इसे अपने भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करना ना भूलें।
...