Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 06:08 PM IST
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने १०वीं बोर्ड की कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दियाा है। जिन छात्रो ने बर्ड की कम्पार्टमेंट परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट सी.बी.एस.ई की ऑफियल वेबसाइट cbseresult.nic.in पर जा कर देख सकते है।
बता दें कि यूजर्स की संख्या ज्यादा होने के कारण सी.बी.एस.ई की वेबसाइट अभी स्लो चल रही है। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना रिजल्ट नहीं देखा जा सकेगा।
सी.बी.एस.ई की दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में करीब ७३,२०५ छात्रों ने हिस्सा लिया था। दसवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन २ जुलाई से १० जुलाई २०१९ तक किया गया था। बता दें कि सी.बी.एस.ई ने बारहवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट भी हाल ही में जारी किया था। इसकी परीक्षाएं भी २ जुलाई से करवाई गईं थी।
...