Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:30 PM IST
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट अचानक जारी कर सबको चौंका दिया है। सीबीएसी ने १२वीं का रिजल्ट भी अचान इसी तरह जारी कर हर किसी को चौका दिया था। बता दें कि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई, लेकिन फिर अचानक से रिजल्ट ३ बजे आने की खबर आने लगी। हालांकि सीबीएसी की तरफ से इससे पहले ही करीब २.३० बजे के आसपास रिजल्ट जारी कर दिया गया। १०वीं के छात्र अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को भी सीबीएसई १०वीं का रिजल्ट आने की अटकलें थीं। बाद में सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने ऐसी सारी अटकलों को अफवाह करार दिया था।
बता दें कि इस साल, सीबीएसी ने कक्षा १०वीं बोर्ड परीक्षा २०१९ के लिए १८.१९ लाख छात्र उपस्थित हुए हैं। यह परीक्षा २१ फरवरी से २९ मार्च २०१९ तक आयोजित की गई थी। पिछले साल कक्षा १० वीं के छात्रों ने ८६.७० प्रतिशत से उत्तीर्ण किया था।
ऐसे देख सकते है अपना रिजल्ट
स्टेप-१ – cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप – २ – Secondary School Examination (Class-X) 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप- ३ रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड डालें।
स्टेप – ४ सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
...