CBSE १०वीं और १२वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 04:57 PM IST

CBSE १०वीं और १२वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी

CBSE ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड और रोल नंबर जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने निजी छात्रों के साथ ही रेग्युलर छात्रों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर इसकी जानकारी दी है।
Jan 31, 2019, 10:25 am ISTNationAazad Staff
CBSE
  CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा १०वीं और १२वीं के प्राइवेट और रेगुलर छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किए गए हैं। इस बात का ध्यान रहे कि ये एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स खुद डाउनलोड नहीं कर सकते है। विद्यार्थियों को ये एडमिट कार्ड अपने अपने स्कूल से ही लेना होगा।

जिन परीक्षार्थियों ने निजी आवेदन किया है, वो ही उम्मीदवार यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या अपने रोल नंबर देख सकते हैं। जबकि नियमित छात्र अपने रोल नंबर नहीं देख सकते हैं। नियमित छात्रों के रोल नंबर स्कूल ही देख सकते हैं, इसलिए नियमित विद्यार्थियों को स्कूल से अपना रोल नंबर प्राप्त करना होगा।  वहीं स्कूल अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से इन प्रवेश पत्रों को डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड लेने से पहले इन बातों का रखे ध्यान -

१. एडमिट कार्ड पर आपके प्रिंसपल के साइन होने चाहिए। 

२एडमिट कार्ड पर छात्र के साइन होने भी जरूरी हैं 

३. एडमिट कार्ड पर अपना नाम, पिता का नाम आदि को अच्छी तरह से देखें और स्पेलिंग चेक करें। 

४. अपने एग्जाम सब्जेक्ट और अपनी फोटो को ठीक तरह से चेक कर लें।

सीबीएसई (CBSE) नोटिफिकेशन के मुताबिक रिपोर्टिंग टाइम सुबह १० बजे रहेगा। एडमिट कार्ड के बिना किसी भी परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

...

Featured Videos!