एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई करेगी जांच

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 09:05 PM IST


एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई करेगी जांच

एसएससी पेपर लींक मामले में छात्रों का प्रदर्शन, सीबीआई द्वारा जांच कराने की मांग।
Mar 5, 2018, 10:41 am ISTNationAazad Staff
SSC
  SSC

केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)। इस ममले में छात्र 17 से 22 फरवरी के बीच हुई परीक्षा में कथित पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने पर राजी हो गया है। परीक्षार्थी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर-2 की सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। 

बता दें कि रविवार को बीजेपी की ओर से सांसद मीनाक्षी लेखी और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि सरकार ने CBI जांच की बात मान ली है। हालांकि इस मामले में छात्र फिर भी नहीं माने  उन्होंने कहा कि जब तक सरकार लिखित में नहीं देगी तब तक आंदोलन ख़त्म नहीं होगा।

गौरतलब है कि इस मामले में सैकड़ों छात्र एसएससी कार्यालय के बाहर 27 फरवरी से प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल 2017 के टियर टू की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे जिसके बाद से परीक्षार्थी सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।

...

Featured Videos!