Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:13 PM IST
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किले इन दिनों बढ़ती नजर आ रही है। सीबीआई ने मायावती पर 21 चीनी मिलों से जुड़े मामले में समीक्षा शुरू की है। बता दें कि इस मामले में पूर्व बसपा नेता और मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी सामने आ सकता हैं। बहरहाल जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार में हुई तमाम सरकारी भर्तियों की सीबीआई जांच कराने की बात कही थी।
चीनी स्कैम से जुड़ा ये मामला 2010-11 में 21 चीनी मिलों से जुड़ा है। सीबीआई इस मामले में मायावती के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर सकती है। बहरहाल सीबीआई की जांच के दायरे में देवरिया, बरेली, लक्ष्मीगंज, हरदोई, रामकोला, चित्तौनी और बाराबंकी की चीनी मिलें हैं। सभी 21 मिलों को करीब 1100 करोड़ रुपए में बेचा गया था। प्रदेश में जैसे ही भाजपा की सरकार आई थी, उसी वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में सीबीआई जांच की बात कही थी।
मायावती पर ये है आरोप -
मायावती सरकार पर आरोप है कि उन्होंने 21 चीनी मिलों को बेचा है । इनमें से 10 मिलें संचालित हो रही थीं। इन्हें बाजार की कीमतों से बहुत कम कीमत पर बेचा गया। ये चीनी मिलें 500 हेक्टेयर पर बनी थीं और तब इनकी कीमत 2,000 करोड़ रुपये थी।