लालू और तेजस्वी की बढ़ी मुस्किले सीबीआई ने किया तलब

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:24 PM IST

लालू और तेजस्वी की बढ़ी मुस्किले सीबीआई ने किया तलब

सीबीआई ने लालू और उनके बेटे तेजस्व को समन जारी कर पूछताछ के लिए २५ और २६ सितंबर को दिल्ली बुलाया है। इन दोनों पर रेलवे टेन्डर को लेकर घोटाले का आरोप है।
Sep 23, 2017, 10:19 am ISTNationAazad Staff
Lallu and Tejashv Tadav
  Lallu and Tejashv Tadav

लालू और उनके परिवार पर लगातार सीबीआई का शिकंजा कसता चला जा रहा है। हाल ही में सीबीआई ने मिसा भारती को आय से अधिक सम्पत्ती रखने के मामले में तलब किया था। वहीं इस बार सीबीआई ने लालू और उनके बेटे तेजस्व को समन जारी कर पूछताछ के लिए २५ और २६ सितंबर को दिल्ली बुलाया है। बता दें कि इन दोनों पर रेलवे टेन्डर को लेकर घोटाले का आरोप है। सीबीआई ने लालू और तेजस्व को ११ और १२ सितंबर को पूछ-ताछ के लिए बुलाया था लेकिन इन दोनों ने अपरिहार्य कारणों से सीबीआइ से कुछ दिन की मोहलत मांगी थी। जिसे स्वीकार कर लिया गया था।

 आइआरसीटीसी के दो बड़े होटलों की निलामी के तहत बड़े पैमाने पर गड़बडी पाई गई थी। इस मामले में ७ जुलाई को सीबीआई ने लालू सहीत ५ लोगों को तलब किया था। जिसके बाद लालू के १२ ठिकानों पर छापा मारा गया था।

बता दें कि रेलवे के दो होटलों को लालू प्रसाद के रेलमंत्री रहते विनय कोचर और विजय कोचर को 60 वर्षों की लीज पर दिया गया था। लेकिन इन दोनों होटलों की बंदोबस्ती में रेलवे के नियम-कानून को ताक पर रख दिया गया था।

...

Featured Videos!