रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के तीन ठिकानों पर सीबीआई ने मारा छापा

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 11:11 PM IST

रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के तीन ठिकानों पर सीबीआई ने मारा छापा

पत्नी और बेटे समेत कोठारी से सीबीआई पूछताछ कर रही है।
Feb 19, 2018, 1:06 pm ISTNationAazad Staff
vikram kotharis
  vikram kotharis

सीबीआई ने कोठारी के घरों पर छापेमारी की है इस छापेमारी के पीछे बैंकों से धोखाधड़ी के आरोप हैं। बता दें कि अबतक तीन जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। बता दें कि इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा ने रोटोमैक के खिलाफ सीबीआई के पास शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं इस मामले में विक्रम कोठारी के विदेश भागने की ख़बरें आ रही थीं लेकिन रविवार को विक्रम कोठारी को कानपुर में एक रिसेप्शन में दिखा गया है।

बता दें कि कोठारी पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई सार्वजनिक बैंकों को नुकसान पहुंचाने का आरोप हैं। कोठारी ने मुंबई के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 485 करोड़ रुपए और इलाहबाद बैंक ने 352 करोड़ रुपए का कर्ज लिया।

आपको बता दें कि 27 फरवरी 2017 के ऑर्डर में रोटोमैक को विलफुल डिफॉल्टर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के बाद एक अधिकृत कमेटी के द्वारा किया गया था।

...

Featured Videos!