Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 06:33 AM IST
वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर के दफ्तर और घर पर सी.बी.आई ने गुरुवार सुबह छापेमारी की। यह छापेमारी उनके एनजीओ के लिए विदेशी फंडिंग अधिनियम के उल्लंघन मामले में की गई है।इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के घर और कार्यालयों पर सी.बी.आई की छापेमारी जारी है। जानकारी के मुताबिक सी.बी.आई दिल्ली और मुंबई दोनों जगह छापे मार रही है। जांच एजेंसी ने दंपत्ति पर विदेशी योगदान का दुरुपयोग करने और भारत के बाहर धन खर्च करने का आरोप लगाया है।
जाने क्या है मामला-
सुप्रीम कोर्ट ने मई में एनजीओ द्वारा विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम (एफ.सीआर.ए) उल्लंघन के एक कथित मामले की जांच की स्थिति की मांग करने वाली याचिकाकर्ता वकील की वॉयस द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर और उनके एनजीओ वकीलों के सामूहिक वकील को नोटिस जारी किए थे।इस मामले में उनके एनजीओ में योगदान शामिल है, जब इंदिरा जयसिंह २००९ और २०१४ के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल थीं, उस दौरान सी.बी.आई ने उनपर ये आरोप लगाया। एजेंसी के अनुसार, उस समय उसकी विदेश यात्राओं का खर्च गृह मंत्रालय की मंजूरी के बिना एनजीओ से था।
इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निंदा की है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है, "मैं जाने-माने वरिष्ठ वकीलों इंदिरा जयसिंह तथा आनंद ग्रोवर पर सी.बी.आई छापों की कड़ी निंदा करता हूं। कानून को अपना काम करते रहना चाहिए, लेकिन जो दिग्गज सारी ज़िन्दगी कानून के शासन और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए संघर्ष करते रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई साफ-साफ बदले की कार्रवाई है।
...