Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 02:55 PM IST
उत्तर प्रदेश में हुए खनन घोटाला मामले में एक और अफसर पर सी.बी.आई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) / CBI (Central Bureau of Investigation ) ने शिकंजा कसा है। बुधवार सुबह बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास पर सी.बी.आई ने छापेमारी की है। अभय सिंह पर आरोप है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में फतेहपुर जिले का डीएम रहते हुए उन्होंने अवैध खनन करवाया था।
सी.बी.आई ने इसी मामले को लेकर अभय सिंह से पूछताछ की है जानकारी के मुताबिक, सी.बी.आई की टीम बुधवार सुबह उनके आवास पर पहुंची और लगभग उनसे २ घंटे तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि अभय सिंह के अवास के साथ-साथ उनके दफ्तर पर भी सी.बी.आई ने छापा मारा है।
इससे पहले भी सी.बी.आई (CBI) ने आईएएस बी. चंद्रकला के लखनऊ और दिल्ली स्थित १४ ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी कानपुर, लखनऊ, हमीरपुर, जालौन, नोएडा में भी हुई थी।
बता दें कि समाजवादी पार्टी की सरकार में यूपी में अवैध खनन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं थीं।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने २०१६ में उत्तरप्रदेश में अवैध खनन की जांच के आदेश दिए थे। प्रदेश के सात प्रमुख जिले फतेहपुर, देवरिया, शामली, कौशांबी, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर में अवैध खनन का मामला सामने आया था। हमीरपुर मामले में २ जनवरी, २०१९ को सी.बी.आई के डिप्टी एसपी केके शर्मा ने केस दर्ज कराया था। अवैध खनन से जुड़े मामलों में सी.बी.आई ने अबतक यूपी में करीब आधा दर्जन जिलों में छापेमारी को अंजाम दिया है।
...