हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर सीबीआई का छापा

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 03:43 AM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर सीबीआई का छापा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित घर पर शुक्रवार को सीबीआई ने छापा मारा है। छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है। इस दौरान हुड्डा भी अपने आवास में मौजूद हैं।
Jan 25, 2019, 12:17 pm ISTNationAazad Staff
Bhupinder Singh Hooda
  Bhupinder Singh Hooda

हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ गई हैं।  हरियाणा के रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सीबीआई ने यह छापा साल २००५ में असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को गलत तरीके से जमीन आवंटित करने के मामले में मारा है।

छापा मारी के दौरान सीबीआई अधिकारी किसी को भी घर के अंदर या वहां से बाहर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इस बीच यह भी जानकी सामने आई है कि सीबीआई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और एजेएल के खिलाफ चार्जशीट भीदाखिल कर दी है। बता दें कि यह मामला साल २००४ से २००८ के बीच जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है। यह मामला हरियाणा के मानेसर में स्थित करीब ९१२ एकड़ जमीन आवंटन घोटाले से जुड़ा हुआ है।

हाल ही में मिली थी पंजाब हाईकोर्ट से राहत
पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भूमि उपयोग लाइसेंस मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से हाल ही में राहत मिली थी। हुड्डा पर आरोप था कि उन्होंने ३५० एकड़ जमीन को ५८ करोड़ रुपये में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी डीएलएफ और स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी को आवंटित किया है। बता दें कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल थे।

...

Featured Videos!