पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर और दफ्तर पर सीबीआई के छापे

Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 12:47 AM IST

पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर और दफ्तर पर सीबीआई के छापे

जेल में बंद अतीक अहमद पर एक व्यवसायी का अपहरण करवाकर देवरिया जेल में पीटने और रंगदारी मांगने का आरोप लगा था। यूपी के जेल में बंद रहने के दौरान उन्हें कई जेलों में शिफ्ट किया गया।
Jul 17, 2019, 10:16 am ISTNationAazad Staff
CBI
  CBI

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई) ने पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी ने अतीक के इलाहाबाद स्थित घर और दफ्तर पर भी छापेमारी की है। जांच अधिकारी फिलहाल जांच पड़ताल में जुटे हैं। 

बता दें कि देवरिया जेल कांड के बाद कोर्ट ने आदेश जारी किया था। जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने अतीक के खिलाफ यह कार्रवाई की है। दरअसल, देवरिया जेल में लखनऊ के एक बिजनेसमैन की पिटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सी.बी.आई को जांच करने का आदेश जारी किया था।  रिपोर्ट के मुताबिक देवरिया जेल की बैरक नंबर सात में अतीक अहमद का दरबार लगता था।  रोजाना इस बैरक में ८-९ लोग मौजूद रहते थे।

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि जिस दिन व्यापारी मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल ले जाया गया उस दिन भी बैरक में १३ लोग मौजूद थे। उनके जाने के बाद जेल प्रशासन के अफसरों ने सी.सी.टी.वी (CCTV) फुटेज के साथ छेड़छाड़ कर इसे मिटाने की भी कोशिश की।

इसके बाद सी.बी.आई ने अतीक के खिलाफ यह कार्रवाई की है। बता दें कि बीते महीने बाहुबली को नैनी जेल से अहमदाबाद की जेल में ले जाया गया था। फिलहाल अतीक अहमद गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है।

...

Featured Videos!