CBI ने ब्रैडी ब्रांच पर लगाया ताला, बैंकिंग कामकाज पर लगाई रोक

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 09:48 PM IST

CBI ने ब्रैडी ब्रांच पर लगाया ताला, बैंकिंग कामकाज पर लगाई रोक

नीरव मोदी के खिलाफ एलओयू की मदद से बैंकों से लोन लेने का आरोप है।
Feb 19, 2018, 10:04 am ISTNationAazad Staff
Nirav Modi
  Nirav Modi

सोमवार सुबह सीबीआई ने मुंबई की ब्रैडी हाउस शाखा को सील कर दिया है। नीरव मोदी एलओयू मामले के कारण सील कर दिया गया है। इसके साथ ही एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है इस ब्रांच में कोई भी काम नहीं होगा, वहीं किसी भी पीएनबी कर्मचारी की एंट्री पर भी रोक लग गई है।

रविवार को भी ईडी ने पीएनबी स्कैम से जुड़े करीब 47 जगहों पर छापेमारी की। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित 3 लोगों को एजेंसियों की तरफ से समन किया गया है. ED ने इस मामले में नई दिल्ली के साकेत मॉल, वसंत कुंज और रोहिणी में छापेमारी की थी।

बता दें कि ईडी ने अब तक मामले में 5674 करोड़ रुपये के हीरे, सोने के जेवर और बेशकीमती रत्न जब्त किए हैं।  ईडी ने 29 संपत्तियां कुर्क कर ली गई हैं और 105 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।

...

Featured Videos!