Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 11:06 PM IST
रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल को दिल्ली की एक कोर्ट ने इन्हे एक दिन के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) को ट्रांजिट रिमांड पर भेजे जाने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल को बैंकों को 3,400 करोड़ रुपये (ब्याज के साथ) की चपत लगाने का मामला है। इन दोनों को सीबीआई लखनऊ ले जायेगी। दोनों को आज पटियाला हाउस अदालत के अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के समक्ष पेश किया भी किया जाएगा। गौरतलब है कि इन दोनों के लिए सीबीआई ने दोनों के लिए ट्रांजिट रिमांड का अनुरोध किया था।
विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी पर बैंको के बड़े ऋण नहीं चुकाने पर जांच एजेंसी ने बैंक ऑफ बड़ोदा की शिकायत पर कोठारी पर कार्रवाई की। इस मामले में विक्रम के अलावा उनकी पत्नी साधना, बेटा राहुल और अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
...