आज चुने जाएंगे सीबीआई चीफ, पीएम आवास पर होगी बैठक

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 06:07 PM IST


आज चुने जाएंगे सीबीआई चीफ, पीएम आवास पर होगी बैठक

सीबीआई के नए डायरेक्टर के चयन को लेकर आज प्रधानमंत्री आवास पर बैठक होगी। इसमें विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के जज शामिल हो सकते है। यह बैठक पीएम आवास ७ रेसकोर्स पर होगी।
Jan 24, 2019, 11:21 am ISTNationAazad Staff
CBI
  CBI

सीबीआई के नए डायरेक्टर के नाम के चयन के लिए आज शाम प्रधानमंत्री निवास पर बैठक है। इस बैठक के दौरान नए सीबीआई चीफ का फैसला किया जाएगा।

बता दें कि जांच एजेंसी सीबीआई पिछले तकरीबन ४ महीनों से बिना किसी नियमित निदेशक के काम कर रही है। हालांकि आमतौर पर यह होता है कि सीबीआई निदेशक के हटाए जाने के १ महीने पहले ही नए सीबीआई निदेशक को चुन लिया जाता है लेकिन यह पहली बार है जब सीबीआई का निदेशक हटाए जाने के बाद नए निदेशक की नियुक्ति की जा रही है।

हाई पावर कमेटी की ओर से सीबीआई चीफ के पद से आलोक वर्मा को हटाने के तीन सप्ताह के बाद यह बैठक हो रही है। इस कमेटी के अध्यक्ष पीएम मोदी हैं जबकि सीजेआई रंजन गोगोई और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसके सदस्य हैं। इस बैठक में जांच एजेंसी के नए निदेशक के लिए संभावित नामों पर चर्चा होगी।

पीएमओ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक १९८२ से १९८५  बैच के आईपीएस ऑफिसर इस पद की दौड़ में हैं। सरकार ने वरिष्ठता, अखंडता, भ्रष्टचार के केसों की जांच का अनुभव और सीबीआई में काम करने या विजिलेंस मामले संभालने के अनुभव के आधार पर १२ नामों को शॉर्टलिस्ट किया है।

...

Featured Videos!