व्यापम घोटाला में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

Tuesday, Mar 11, 2025 | Last Update : 12:41 AM IST


व्यापम घोटाला में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

व्यापम घोटाले में 592 लोगों के नाम शामिल है।
Nov 24, 2017, 12:51 pm ISTNationAazad Staff
Vyapam scam
  Vyapam scam

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में सीबीआई ने विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में 592 लोगों के नाम शामिल है। इनमें चार पूर्व अधिकारियों के नाम भी शामिल है।व्यापमं के पूर्व नियंत्रक पंकज त्रिवेदी सहित कई भाजपा नेता जेल जा चुके हैं। यह पीएमटी परीक्षा-2012 में हुई गड़बड़ियों से जुड़ा मामला है।इस मामले में जिन्हें आरोपी बनाया गया है, उनमें कई रसूखदार लोग शामिल हैं।

इस मामले में व्हिसिलब्लोअर डॉ. आनंद राय ने बताया कि सीबीआई की ओर से गुरुवार को विशेष न्यायाधीश डी.पी. मिश्रा की अदालत में वर्ष 2012 की पीएमटी परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर आरोपपत्र पेश किया। लगभग 1500 पृष्ठों के आरोपपत्र में 592 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में 592 लोगों के नाम शामिल किए गए है। जिनमें  से 245 आरोपियों के समन को जारी कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई के आरोपपत्र में यह बात भी सामने आई है कि निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस में दाखिले के एवज में 80 लाख और स्नात्कोत्तर (पीजी) के लिए एक करोड़ रुपये तक से ज्यादा की रकम ली गई।

व्यापम घोटाला मामले में 9 जुलाई, 2015 को सीबीआई को रिपोर्ट सौपी गई थी। हालांकि पहले इसकी जांच कर रही एसटीएफ ने व्यापम घोटाले में कुल 55 मामले दर्ज किए गए थे. 21 सौ आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, वहीं 491 आरोपी अब भी फरार हैं।

...

Featured Videos!