Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 09:28 PM IST
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को उनके चेन्नई स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि कार्ति मामले में जारी जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 26 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) एस भास्कररमन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। भास्कररमन को आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि कार्ति का नाम 2007 में आईएनएक्स मीडिया में कोषों को स्वीकार करने के लिए विदेशी निवेश संबर्धन बोर्ड की मंजूरी से जुड़े एक मामले में सामने आया है।सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया समूह को मॉरिशस से विदेशी विनिमय स्वीकार करने की एफआईपीबी द्वारा उस समय दी गई मंजूरी को लेकर पूछताछ की थी। बता दें कि यह मंजूरी तब दी गई थी जब उनके पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री के पद पर थे।
...