Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:12 AM IST
इंडियन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट (आईआईएम ) कोलकाता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018 (सीएटी2018) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर देख सकते हैं। हालांकि परिणाम आज एक बजे तक आना था लेकिन इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई। जानकारी के लिए बता दे कि कैट 2018 के स्कोर 31 दिसंबर, 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे।
बता दें कि आईआईएम सीओटी 2018 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अगस्त को शुरू हुई थी। इसकी प्रवेश परीक्षा 25 नवंबर 2018 को आयोजित कराई गई थी। इस साल कैट(सीएटी) की परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों शामिल हुए थे। ये परीक्षा दो सत्रों में 147 शहरों में आयोजित कराई गई थी।
ऐसे करे अपना रिजल्ट चेक -
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: "CAT 2018 result link" पर लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां एक नई विंडो खुल जाएगी। अब आप यहां पर आवश्यक विवरण भरें।
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका कैट परिणाम 2018 स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप 5: भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।