Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:20 AM IST
कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी 2018) का आयोजन इस साल 25 नवंबर को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा। कैट एग्जाम का एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा। कैट एग्जाम का आयोजन इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता कर रहा है। परीक्षा देश के 147 शहरों में होगी। यहां बता दें कि कैट एग्जाम दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा तीन घंटे की होगी। परीक्षा का परिणाम जनवरी (2019) के दूसरे सफ्ताह में वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें कैट 2018 का एडमिट कार्ड
• – कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट। 2018) की वेबसाइट पर जाएं।
• – “Download CAT 2018 Admit Cards” लिंक पर क्लिक करें।
• – जरूरी जानकारी भरें।
• – जानकारी भरने के बाद एडमिट कार्ड आपके स्क्रिन पर आ जाएगा।
• – अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें।
ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न
• – वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन
• – डाटा इंटरप्रेटीशन और लॉजिकल रीजनिंग
• – क्वांटिटेटिव एबिलिटी
और ये भी पढ़े : 29 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कैसे होता है चयन
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2018) के लिए उम्मीदवार का चयन रिटन एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD) और फिर पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।