सरकार ने किया बड़ा बदलाव, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी व अन्य डॉक्यूमेंट अब डिजिटल रूप में किए जाएंगे स्विकार

Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 09:16 PM IST

सरकार ने किया बड़ा बदलाव, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी व अन्य डॉक्यूमेंट अब डिजिटल रूप में किए जाएंगे स्विकार

नागरिक अपने दस्तावेजों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रख कर कहीं भी दिखा सकते है।
Aug 10, 2018, 9:45 am ISTNationAazad Staff
Traffic police
  Traffic police

यात्रा के दौरान अब ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी व अन्य डॉक्यूमेंट को अपने साथ रखने  की जरुरत नहीं है। अब नागरिक अपने फोन में डिजिलॉकर के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी या गाड़ी के दूसरे डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं। इस जनादेश के बाद नागरिकों को कागजी दस्तावेज अपने पास रखने की जरुरत नहीं होगी।  इन दस्तावेजों को लीगल माना जाएगा और आपको कोई जुर्माना नहीं देना होगा।

आज सरकार ने इस इस बारे में राज्यों से कहा है कि वे इलेक्ट्रानिक रूप में डिजिलॉकर या एमपरिवहन प्लेटफॉर्म के जरिये पेश ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी या अन्य डॉक्यूमेंट स्वीकार करें। यह मोटर वाहन कानून 1988 के तहत वैध होगा. इन्हें ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से जारी सर्टिफिकेट्स के बराबर माना जाएगा। इसके अलावा राज्यों से कहा गया है कि जब्त दस्तावेज ई-चालान सिस्टम के जरिये इलेक्ट्रॉनिक रूप में दिखाए जाने चाहिए।

सरकार ने इसके लिए एक वेबसाइट digilocker.gov.in बनाई है। यहां से आप डिजिलॉकर एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप अपना डिजिलॉकर अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर डालना पड़ता है। फिर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल नंबर पर आएगा जिसे इस्तेमाल कर मोबाइल नंबर को ऑथेंटिकेट कर सकते हैं।

Digi Locker का इस्तेमाल कैसे करें ? लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों को डीजी-लोकर में कैसे जोड़ें? देखें वीडियो 

लाइव! पदक (Medal-मैडल) टैली भारत और अन्य देशों के, एशियन गेम्स २०१८

लाइव नतीजे भारत, एशियन गेम्स, २१ अगस्त २०१८, जकार्ता

जल्द बदलने वाली है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया

1 सितंबर से देश भर में अनिवार्य हो जाएगा ‘लॉन्ग टर्म वीइकल इंश्योरेंस’

How to attach License and other documents to Digi Locker? Watch The Video

DigiLocker Web-Site
DigiLocker Web-Site

...

Featured Videos!