गुजरात विधान सभा चुनाव के लिए प्रचार तेज

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:23 PM IST


गुजरात विधान सभा चुनाव के लिए प्रचार तेज

पहले दौर में ९ दिसंबर को मतदान
Nov 15, 2017, 10:56 am ISTNationAazad Staff
Gujarat Elections
  Gujarat Elections

गुजरात विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन भरने का काम शुरु हो गया है। राज्य के पहल चरण में १९ जीलों में ८९ सीटों पर २१ नवंबर तक नामांकन किया जा सकेगा। वहीं नाम वापस लेने की समय सीमा २४ नवंबर तय की गई है। दूसरे दौर में ९३ सीटों पर २१ नवंबर से २७ नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जाने है। वहीं दूसरे चरण के लिए ३० नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

गुजरात में प्रचार प्रसार जोरो पर है। सभी पार्टीयां चुनाव के प्रचार में कई जनसभाओं को संबोधित कर रही है। बीजेपी और कांग्रेस ने गुजरात में डोर टू डोर चुनाव प्रचार करना शुरु कर दिया है।

रहुल गाधी गुजरात में कई जनसभाए कर रहे है। राहुल जनसभाओं को संबोधिक करते हुए अपने निशाने पर मोदी और केंद्र सरकार को रखा है।

वहीं बीजेपी के कई दिग्ज नेता और मंत्री मिशन गुजरात में लगे हुए है। बीजेपी का दावा है कि गुजरात में एक बार फिर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा।

...

Featured Videos!