बंगाल : बीजेपी को लगा झटका, हाईकोर्ट ने अमित शाह को रथ यात्रा निकालनी की नही दी इजाजत

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:32 PM IST


बंगाल : बीजेपी को लगा झटका, हाईकोर्ट ने अमित शाह को रथ यात्रा निकालनी की नही दी इजाजत

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रथ यात्रा जो बिहार में शुक्रवार से शुरु होने वाली थी उस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है और अब इस मामले में 9 जनवरी को सुनवाई होगी। बता दें कि यह रथ यात्रा बंगाल के 24 जिलों से हो कर गुजरने वाली थी।
Dec 7, 2018, 1:01 pm ISTNationAazad Staff
BJP
  BJP

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल में अमित शाह की रथ यात्रा निकालने के लिए भाजपा को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की यात्रा 7 दिसंबर से बिहार से शुरू होने वाली थी। यह बंगाल के 24 जिलों से गुजरने वाली थी। हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 9 जनवरी तय की है। तब तक भाजपा को किसी भी तरह की रथ यात्रा निकालने से रोक दिया है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह का राज्य में  'लोकतंत्र बचाओ रैली' आयोजित करने का कार्यक्रम था जिसमें तीन 'रथ यात्राएं' शामिल हैं। राज्य सरकार ने कहा है कि इस यात्रा से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। वहीं भाजपा का कहना है कि वह राज्य में शांति पूर्ण प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि इस रथ यात्रा में तीन एसी बसें होंगी। शुक्रवार को ये रथ यात्रा कूच बिहार से, रविवार को काकद्वीप से और 14 दिसंबर को तारापीठ से इन्हें रवाना किए जाने की योजना थी।

उधर, पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्‍यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने पार्टी की रथ यात्रा पर कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के बाद कहा, 'हम शुक्रवार को डिविजन बेंच में जा रहे हैं। हम न्‍याय मांगेंगे कि भारतीय संविधान के तहत किसी भी लोकतांत्रिक आंदोलन की अनुमति है।

...

Featured Videos!