CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का मिला शव

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 04:26 AM IST


CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का मिला शव

कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिल गया है। सिद्धार्थ सोमवार शाम से ही लापता थे। उन्हें आखिरी बार सोमवार रात मंगलूरु में नेत्रावती नदी के पास देखा गया था। करीब दो सौ लोगों का दल मेंगलुरु के पास नेत्रावती नदी में उनकी तलाश कर रहा था।
Jul 31, 2019, 9:52 am ISTNationAazad Staff
VG  Siddharth
  VG Siddharth

कैफे कॉफी डे (CCD) के संस्थापक वी. जी. सिद्धार्थ  का शव कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी में बुधवार को मिला। सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे। उनका शव उल्लाल के निकट नदी किनारे आ गया था और स्थानीय मछुआरों ने उसे निकाला। मैंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने कहा कि शव को आगे की औपचारिकताओं के लिए वेंगलॉक अस्पताल में रखा गया है।

देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन के संस्थापक सिद्धार्थ सोमवार से ही मैंगलुरु से लापता बताए जा रहे थे। सिद्धार्थ का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), तटरक्षक, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग एवं तटीय पुलिस की टीमों ने उस पुल के नीचे नेत्रावती नदी के पानी में तलाश की थी, जहां ६०  वर्षीय सिद्धार्थ को आखिरी बार देखा गया था।

वी. जी. सिद्धार्थ के ड्राईवर की तरफ से दिए गए बयान के अनुसार, "सिद्धार्थ नेत्रावती नदी के पुल पर कार से उतर गए और कहा कि वह थोड़ी देर सैर करना चाहते हैं, उसे पुल के दूसरे छोर पर इंतजार करने के लिए बोलकर चले गए लेकिन एक घंटे बाद भी नहीं लौटे। पुलिस को शक है कि सिद्धार्थ बहती नदी में कूद गए होंगे तभी ड्राइवर को वहां नहीं मिले।

...

Featured Videos!