Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 04:18 AM IST
लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरु हो चुके है। यहां कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव है। इनमें बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र व नागालैंड में भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसके परिणाम 31 मई को आएंगे। इन सभी सीटों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। वोटिंग के लिए पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इस मतदान प्रक्रिया को आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिसमें यूपी का कैराना महत्वपूर्ण है।यहां भाजपा का मुकाबला विपक्षी एकता से है। राजधानी लखनऊ से करीब 630 किलोमीटर दूर स्थित कैराना लोकसभा सीट के तहत शामली जिले की थानाभवन, कैराना और शामली विधानसभा सीटों के अलावा सहारनपुर जिले की गंगोह और नकुड़ विधानसभा सीटें आती हैं। बता दें कि क्षेत्र में करीब 17 लाख मतदाता हैं जिनमें मुस्लिम, जाट और दलितों की संख्या अहम है।
...