Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 10:19 AM IST
उत्तर प्रदेश में सरकारी बंगलों पर चल रही सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सुप्रीम कर्ट द्वारा दिए आदेश के बाद सरकारी बंगले को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खाली कर बंगले की चाबी संपत्ति विभाग को सौंप तो दी है लेकिन अब अखिलेश यादव पर यह आरोप लग रहे है कि उन्होने सरकारी बंगले में तोड़फोड़ की है।
वहीं अखिलेश यादव ने इस बात का खंडन करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार उन्हें टूटे-फूटे सामानों की लिस्ट मुहैया कराए, तो वह एक-एक सामान वापस कर देंगे। अखिलेश ने अपपने बयान में कहा कि जो हमारा सामान छूटा है, सरकार वह हमें वापस करे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि किसी को बदनाम करने का तरीका सीखना है तो बीजेपी से सीखे। वे काफी होशियारी कर रहे हैं लेकिन भगवान और जनता सब देख रहे हैं।
वहीं इस मामले में राज्य सम्पत्ति विभाग ने सरकारी बंगले में हुई तोड़फोड़ की रिकवरी करेने की बात कही है। खबरों के मुताबिक राज्य सम्पत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला का कहना है, 'हमारे पास हर कामकाज और सामान की लिस्ट होती है। उससे मिलान किया जाएगा। अगर जानबूझकर तोड़फोड़ की गई है तो इस मामल में अखिलेश यादव को नोटिस भेजा जाएगा और आगे रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।'
...