बुलंदशहर हिंसा मामले में सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश, मृतक सुमित के परिवारजनों को 10 लाख की मदद

Friday, Feb 28, 2025 | Last Update : 11:43 AM IST


बुलंदशहर हिंसा मामले में सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश, मृतक सुमित के परिवारजनों को 10 लाख की मदद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर हिंसा मामले में मारे गए सुमित के परिवार जनों को दस लाख रुपए की सहायक राशि देने की घोषणा की है साथ ही इस मामले में कड़ी कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है।
Dec 5, 2018, 10:29 am ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

बुलंदशहर हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस घटना की गंभीरता से जांच कर गोकशी में संलिप्त सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सीएम योगी ने मृतक सुमित के परिवार जनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। बता दें कि बुलंदशहर हिंसा मामले में आज रिपोर्ट सौपी जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह, खुफिया विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक की। उन्होंने इस गंभीर घटना की समीक्षा कर निर्देश दिया कि इस घटना की गंभीरता से जांच कर गोकशी में संलिप्त सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

उल्लेखनीय है कि 19 मार्च 2017 से अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया गया है. इस घटनाक्रम में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि ज़िले स्तर पर ऐसे अवैध कार्य ना हो, यह सुनिश्चित करना उनकी सामूहिक ज़िम्मेदारी होगी।

...

Featured Videos!