Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 05:12 AM IST
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को भड़की हिंसा के दौरान शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख रुपये और माता-पिता को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम ने इन परिजनों के एक सदस्य को नौकरी देने का भी वादा किया है। इतन ही नहीं यहां आपको बता दें कि सुबोध सिंह के उपर 30 लाख का लोन था जिसका बकाया अब सरकार ने भरने का वादा किया है। साथ ही परिवाार के एक सदस्य को नौकरी देना का भी वादा किया है। वहीं डीजीपी ओपी सिंह ने उनके बच्चे की सिविल सर्विस की कोचिंग में मदद का भरोसा दिया।
सीएम योगी ने परिवार से मुलाकात के दौरान संवेदना जताते हुए उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया है। उन्होंने कहा कि मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि सीएम योगी से मुलाकात के दौरान आवास में डीजीपी ओपी सिंह, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, प्रभारी मंत्री राजेश गर्ग समेत अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि बुलंदशहर हिंसा मामले में अब तक पुलिस ने 27 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को एफआईआर में मुख्य आरोपी बनाया है।
...