हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत ढही

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 03:10 AM IST


हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत ढही

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज सुबह तकरीबन ५ बजे चार मंजिला इमारत ढह गई। इस चार मंजिला इमारत में ८ लोग के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर बचाव और राहत कार्य में लोग जुटे हुए है।
Jan 24, 2019, 10:33 am ISTNationAazad Staff
Building Collapses
  Building Collapses

हरियाणा में गुरुग्राम के उल्लाहवास गांव में गुरुवार सुबह करीब पांच बजे एक चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई। हादसे की खबर पर स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ)  की तीन टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। एनडीआरएफ की ये तीन टीमें गाजियाबाद और द्वारका से भेजी गई हैं। बचाव और राहत कार्य में लोग जुटे हुए है। मलबे को हटाकर अंदर फंसे लोगों की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, चार मंजिला ढही इस इमारत में करीब ८ लोग रह रहे थे, जो सभी लोग मलबे में दबे बताआ जा रहे हैं। रेस्क्यू टीमें मौके पर लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक हरियाणा फायर सर्विस के कर्मचारी उस जगह से मलबे हटाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां लोग दबे हैं। बहरहाल इस इमारत के ढहने की वजह का फिलहाल अभी तक पता नहीं चल सका है। बता दें कि यह इमारत साइबर हब से 12 किमी दूर पर बन रही थी।

...

Featured Videos!