Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 03:44 AM IST
आज से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण के साथ आज 11 बजे बजट सत्र के पहले भाग की शुरूआत होगी।इसके साथ ही कोविंद के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संयुक्त सत्र को सेंट्रल हॉल में संबोधित करेंगे।
इस सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा, इस दौरान सरकार पहले दिन ही आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी और 1 फरवरी को इस साल का केन्द्रीय बजट पेश किया जाएगा। वहीं 9 फरवरी के मध्यावधि अवकाश के बाद 5 मार्च को बजट सत्र का दूसरा भाग प्रारंभ होगा जो 6 अप्रैल तक चलेगा।
इस बजट सत्र में सरकार कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने पर जोर दे सकती है. जिसमें तीन तलाक संबंधी कानून, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाले विधेयक को पारित कराने की कोशिश पर जोर दे सकती है।
बजट सत्र की पूर्व संध्या पर हुए सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा, 'सरकार बजट सत्र के दौरान एक बार में तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराना सुनिश्चित करने के लिए हर प्रयास करेगी.' उन्होंने कहा कि हम आम सहमति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बातचीत करेंगे।
...