Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 04:48 PM IST
गोवा विधानसभा का तीन दिवसीय बजट सत्र मंगलवार को आरंभ होने जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर वित्त वर्ष २०१९-२० के लिए वित्तीय भाषण पेश करेंगे। ६३ वर्षीय पर्रिकर अग्नाश्य संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। वह संभवत: ३० जनवरी को बजट और फिर पांच महीनों के लिए लेखानुदान पेश करेंगे।
जानकारी के मुताबिक राज्यपाल मृदुला सिन्हा सत्र के पहले दिन सदन को संबोधित करेंगी। समुद्री तटों समेत सार्वजनिक क्षेत्रों में मद्यपान एवं अन्य उत्पात पर रोक लगाने के लिए पर्यटन व्यापार अधिनियम में संशोधन संबंधी एक विधेयक सदन में पेश किया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अपने इलाज के लिए वर्ष २०१८ में अमेरिका, गोवा, मुंबई और नयी दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हुए थे। उन्होंने पिछले सप्ताह व्यापार सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी। वह पिछले साल अक्टूबर में नयी दिल्ली में एम्स से छुट्टी मिलने के बाद गोवा में अपने निजी आवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वह सार्वजनिक रूप से कम ही नजर आए हैं। इस सत्र में भाजपा के विधायक पांडुरंग मडकाईकर के भी शामिल होने की सम्भावना जताई गई है। बता दें कि ये पिछले साल जून महीने से ही बीमार चल रहे है।
...