Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 03:26 AM IST
बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTE UP) आज सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। ऐसे में जो छात्र दूसरे, चौथे और छठवें सेमेस्टर में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियिल वेबसाइट्स bteup.ac.in, results.bteupexam.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि दूसरे, चौथे और छठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं इस साल मई और जून के महीनों में राज्य भर के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में आयोजित की गई थीं।
वर्तमान में बोर्ड विभिन्न पाठ्यक्रमों के सभी ५२ अलग-अलग विषयों के लगभग ३८ हजार छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। गौरतलब है कि स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग की स्थापना १९५८ में हुई थी और १९६० में डिप्लोमा स्तर और ड्राफ्ट्समैन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए अपनी पहली परीक्षा आयोजित की गई थी।
बी.टी.ई यूपी रिजल्ट २०१९ (BTE UP Results 2019) ऐसे करें चेक-
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bteup.gov.in/ teupexam.in/bteup.ac.in पर जाएं।
• अब यहां नोटिफिकेशन टैब में रिजल्ट का लिंक नजर आएगा।
• अब UPBTE Polytechnic Even Semester results 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
• यहां एक नाया पेज ओपन हो जाएगा।
• अब अपना रोल नंबर व मांगी गई जानकारी डालकर सर्च पर क्लिक करें।
• आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
...