अब 15 करोड़ के बदले में रहेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:06 PM IST

अब 15 करोड़ के बंगले में रहेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

मायावती ने अपने बंगले में कांशीराम यादगार विश्राम स्थल का बोर्ड लगाया।
May 22, 2018, 12:06 pm ISTNationAazad Staff
Mayawati
  Mayawati

सुप्रीम कोर्ट द्वार जारी आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने आवास छोड़ने की तैयारी शूरु कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती सोमवार को अपने नए बंगले 13-ए माल एवेन्यू लखनऊ स्थित बंगले पर 'श्री कांशीरामजी यादगार विश्राम स्थल का बोर्ड भी लगा दिया गया। बता दें कि कांशीराम के नाम से दलितों की भावनाएं जुड़ी होने के कारण अब सरकार के लिए उस पर कब्जा करना आसान नहीं हो सकेगा।  जिसका फायदा मायावती को होगा।

मायावती ने अपने नए बंगले में आज कांशीराम विश्राम स्थल बैनर भी लगा दिया है। बता दें कि मायावती जब सरकारी बंगले में रह रही थी तो कांशीराम विश्राम स्थल का मासिक किराया करीब 72 हजार रुपये था, जबकि  मायावती के सरकारी बंगले का मासिक किराया 4212 रुपये था।

बता दें कि मायावती के इस नए बंगले में मरम्मत और रंगरोगन का काम शुरू हो गया है। गौरतलब है कि अभी मायावती जिस सरकारी आवास में रहती हैं उसका क्षेत्रफल जहां 2164 वर्गमीटर है। वहीं उसके दूसरे हिस्से कांशीराम यादगार स्थल का क्षेत्रफल उससे लगभग दोगुना है। एक ही परिसर में दोनों बने हुए हैं।

इसके अनुसार नौ माल एवेन्यू स्थित इस आवास का क्षेत्रफल 71282.96 वर्ग फीट है। इसमें 53767.29 वर्ग फीट में निर्माण हुआ है। प्रदेश में सत्ता में रहने के दौरान ही मायावती ने तीन नवंबर 2010 में इसे खरीदा था। 2012 में खुद मायावती ने इसकी कीमत 15.68 करोड़ रुपये दर्शाई थी। 2015 में संशोधित किए गए सर्किल रेट के हिसाब से यदि आज इसका मूल्यांकन किया जाए तो इस आवास की कीमत 17,36,35,900 रुपये होगी। हालांकि, रीयल इस्टेट से जुड़े जानकारों का मानना है कि आज की बाजार दर में इस बंगले की कीमत 30-35 करोड़ रुपये से भी अधिक होगी।

...

Featured Videos!