जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद ३७० का असर खत्म, बीएसपी ने किया समर्थन

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 04:29 AM IST

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद ३७० का असर खत्म, बीएसपी ने किया समर्थन

जम्मू कश्मीर को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जम्मू कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया और घाटी से लद्दाख को अलग कर दिया गया है। राज्यसभा में अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में ३७० की छाया में ३ परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को इतने सालों तक लूटा है।
Aug 5, 2019, 1:44 pm ISTNationAazad Staff
Mayawati
  Mayawati

जम्मू-कश्मीर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। दरसल नरेंद्र मोदी सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है।  गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार का संकल्प पत्र पेश किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद ३७० के प्रावधान को हटा दिया गया हैं। अब इसके सभी खंड लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी पेश किया है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अब केंद्र शासित प्रदेश बनाने का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अनुच्छेद  ३७० पर मोदी सरकार के संकल्प का राज्यसभा में समर्थन किया है। बता दें कि यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो, अनुच्छेद ३७० के जरिए जो विशेषाधिकार मिले हुए थे, वह अब जम्मू-कश्मीर से खत्म हो जाएगा

एक तरफ जहां बसपा ने इस प्रस्ताव का राज्यसभा में समर्थन किया है तो वहीं कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार ने उन्हें इस तरह के किसी बिल की पहले जानकारी नहीं दी थी।

...

Featured Videos!