Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 04:29 AM IST
जम्मू-कश्मीर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। दरसल नरेंद्र मोदी सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार का संकल्प पत्र पेश किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद ३७० के प्रावधान को हटा दिया गया हैं। अब इसके सभी खंड लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी पेश किया है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अब केंद्र शासित प्रदेश बनाने का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अनुच्छेद ३७० पर मोदी सरकार के संकल्प का राज्यसभा में समर्थन किया है। बता दें कि यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो, अनुच्छेद ३७० के जरिए जो विशेषाधिकार मिले हुए थे, वह अब जम्मू-कश्मीर से खत्म हो जाएगा
एक तरफ जहां बसपा ने इस प्रस्ताव का राज्यसभा में समर्थन किया है तो वहीं कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार ने उन्हें इस तरह के किसी बिल की पहले जानकारी नहीं दी थी।
...