अलवर गैंगरेप मामले पर घृणित राजनीति ना करें पीएम मोदी: मायावती

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 01:50 PM IST


अलवर गैंगरेप मामले पर घृणित राजनीति ना करें पीएम मोदी: मायावती

अलवर में हुए सामूहिक बलात्कार कांड मामले पर मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी इस घृणित कांड की आड़ में घृणित राजनीति ना करें। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि इस तरह की अन्य घटनाओं के संबंध में सख्त कानूनी कार्रवाई करवाना पीएम मोदी की जिम्मेदारी होनी चाहिए।
May 13, 2019, 11:36 am ISTNationAazad Staff
Mayawati
  Mayawati

बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अलवर सामूहिक बलात्कार कांड मामले को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार से जहां समर्थन लेने की मांग की है वहीं मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि मोदी इस घिनौने कांड की आड़ में घृणित राजनीति ना करें।

मायावती ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि रैलियों में दलितों के लिए झूठा प्यार दिखा रहे हैं। दलितों को वोट पाने के लिए मोदी दिखावा कर रहे हैं। मायावती ने आगे कहा कि उना और रोहित वेमुला मामला दलित नहीं भूले हैं। वहीं उन्होंने पीएम मोदी की जाति पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वो कागजी कार्रवाई में अति पिछड़े वर्ग से हैं लेकिन वो जन्मजात अति पिछड़े नहीं हैं। सत्ता के लिए हर बार अपनी जाती बदल रहे हैं पीएम मोदी।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने कुशीनगर में रविवार को इससे पहले अपनी एक चुनावी रैली में कहा था कि मायावती अलवर कांड पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। अगर उन्हें इस घटना से तकलीफ है तो वह राजस्थान की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लेतीं।

...

Featured Videos!