बीएसपी उम्मीदवार गुड्डू पंडित ने राज बब्बर को दी जूतों से मारने की धमकी

Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 07:56 PM IST

बीएसपी उम्मीदवार गुड्डू पंडित ने राज बब्बर को दी जूतों से मारने की धमकी

बीएसपी उम्मीदवार गुड्डू पंडित का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। १५ अप्रैल को जारी किए गए एक वीडियों में गुड्डू पंडित कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर और उनके समर्थकों को धमकाते व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे है।
Apr 16, 2019, 10:12 am ISTNationAazad Staff
Guddu Pandit
  Guddu Pandit

लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए सभी पार्टियां ताबड़ तोड़ रैलियां और रोड शो कर रही है इस बीच नेताओं के बिगड़े बोल अक्सर देखने को मिल ही जाते हैं। उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सिकरी लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार गुड्डू पंडित का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीएसपी उम्मीदवार गुड्डू पंडित का एक विडियो सामने आया है इस वीडियों में वे चुनाव प्रचार के दौरान राज बब्बर और उनके समर्थकों को धमकाते दिख रहे हैं और बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियों में गुड्डू ने कहा, 'सुन लो राज बब्बर के कुत्तों तुमको और तुम्हारे नेता नचनिया को दौड़ा-दौड़ाकर जूतों से मारुंगा जो जूठ फैलाया समाज में। जहां मिलेगा गंगा मां की सौगंध तुझे जूतों से मारुंगा, तुझे और तेरे दलालों को।'

बहरहाल इस वीडियों को लेकर  कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर की अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।  बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए १८ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी सीट से सीट पर गठबंधन के गुड्डू पंडित, भाजपा के राजकुमार चाहर और कांग्रेस के राज बब्बर के बीच मुकाबला है।

...

Featured Videos!