बीएसएनएल ने लॉन्च की देश की पहली इंटरनेट टेलिफोन सेवा 25 जुलाई से होगी लागू

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:20 PM IST


बीएसएनएल ने लॉन्च की देश की पहली इंटरनेट टेलिफोन सेवा 25 जुलाई से होगी लागू

अब बिना सीम कार्ड के कर सकेंगे कॉल ।
Jul 12, 2018, 12:52 pm ISTNationAazad Staff
BSNL
  BSNL

बीएसएनएल ने देश में पहली इंटरनेट टेलिफोन सेवा की पेशकश गुरुवार को की है ये सेवा 25 जुलाई से शूरु हो जाएगी।
बीएसएनएल की इस सेवा के माध्यम से ग्राहक अपने मोबाइल एप से देश भर में किसी भी टेलीफोन नंबर पर कॉल कर सकेंगे। यह सेवा ग्राहकों को बिना सिम के कॉल करने की सुविधा देगी। इस एप के जरिए किसी भी टेलीफोन नंबर पर आसानी से कॉल करना सम्मभव हो सकेगा।

इसे उपयोगकर्ता बीएसएनएल वाई-फाई या किसी अन्य सेवा प्रदाता के इंटरनेट का प्रयोग कर उपयोग कर सकते हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए बस शर्त ये है कि सब्स्क्राइबर को 1,099 रुपये का वार्षिक शुल्क देना होगा। जिसके बाद बीएसएनएल या किसी अन्य कंपनी के वाई-फाई से देशभर में असीमित कॉल कर सकेंगे।

इस सेवा का शुभआरंभ दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने किया और इस अवसर पर उन्होने कहा कि मौजूदा प्रतिस्पर्धी परिवेश में बीएसएनएल का बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाना सराहनीय कार्य है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के चेयरमैन एवं एमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा और यह सेवा 25 जुलाई से लागू होगी।

...

Featured Videos!