Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 06:25 PM IST
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने फोकानिया (Bsmeb Fauquania Maulvi) के कक्षा १०वीं और १२वीं का परीणाम जारी कर दिया है। हालांकि पहले यह खबर थी कि रिजल्ट १२ अगस्त, २०१९ को जारी किया जाएगा लेकिन परिणाम जारी नहीं किया जा सका। बहरहाल जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए है, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsmeb.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि फोकनिया में प्रथम श्रेणी में ७६४ , द्वितीय श्रेणी ने ३४०८८, तृतीय श्रेणी में २१३२८ छात्र पास हुए। मौलवी में प्रथम श्रेणी ५९१, दूसरे श्रेणी में १६८५१, तृतीय श्रेणी में ७३८९४ छात्र पास हुए।
ऐसे करें परिणाम चेक -
१- सबसे पहले छात्र बिहार मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsmeb.org पर जाएं।
२- वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
३- अब एक नया पेज खुलेगा।
४- अपना रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें।
५- बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया १०वीं और मौलवी १२वीं रिजल्ट आपके सामने होगा।
६- भविष्य के लिए डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
...