यहां मिलेगा पुराने एसी के बदले नया एसी, इस कंपनी ने शुरू किया ऑफर

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:02 PM IST

यहां मिलेगा पुराने एसी के बदले नया एसी, इस कंपनी ने शुरू किया ऑफर

शुरू में बांटे जाएंगे 10 हजार एयर कंडिशनर। कंपनी का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है।
May 22, 2018, 1:02 pm ISTNationAazad Staff
AC
  AC

अगर आप भी इस गर्मी अपना पुराना एसी बदलकर नया एसी लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही खास है। बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (BRPL) ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लाया है।  इस स्कीम के तहत आपको 47 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। जिसके जरिए आप अपना पुराना एसी बदल कर नया ऐसी ले सकते है।

स्कीम के तहत वोल्टास, एलजी और गोदरेज ब्रैंड के एसी दिए जाएंगे। अगर कोई 5 स्टार रेटिंग वाला एसी बाजार में 30 हजार का मिल रहा है, तो छूट के बाद BSES अपने उपभोक्ताओं को वह एसी 15,900 रुपये में देगा लेकिन इसके लिए कन्जयूमर को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। शुरू में कंपनी ऐसे 10 हजार एसी ही बांटेगी।

खबरों के अनुसार प्रवक्ता के मुताबिक एनर्जी एफिशिएंट एयर कंडीशनर सालाना 7500 (स्पलिट) और 6500 रुपये (विंडो) की बचत करता है. स्कीम के तहत आप वोल्टास, एलजी और गोदरेज ब्रांड के एसी बदल सकते हैं।

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए उपभोगता को हेल्पलाइन 011-3999970 या टोल फ्री नंबर- 19123 पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद उपभोक्ता का नाम या CA नंबर दर्ज करना होगा। बता दें की ये कंपनी 15 दिन में एसी देने का दावा कर रही है।

...

Featured Videos!