Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 04:54 PM IST
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। रिजल्ट आने के बाद जिन स्टूडेंट्स का कंपार्टमेंटल आया है उनके लिए एग्जाम देने का एक ओर मौका दिया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से भरे जा सकेंगे। अधिकतम दो विषयों में फेल होने वाले परीक्षार्थी ही कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकेंगे। वहीं जो परीक्षार्थी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में किसी कारण से शामिल नहीं हो पाए, वे विशेष परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। आवेदन ११ अप्रैल से १६ अप्रैल के बीच ऑनलाइन भरा जाएगा।
कंपार्टमेंटल एग्जाम (BSEB Compartmental exam 2019) मई महीने में आयोजित की जाएगी। बिहार बोर्ड द्वारा माध्यमिक कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा के रिजल्ट का प्रकाशन जून महीने में करने का लक्ष्य रखा गया है। फॉर्म शिक्षण संस्थानों के प्रधान के माध्यम से भरा जाना है।
ज्ञात हो कि विशेष परीक्षा में मैट्रिक परीक्षा के नियमित, स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थी, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरा, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका फॉर्म ऑनलाइन नहीं हो सका और इस वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, वे विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। साथ ही पूर्ववर्ती कोटि के परीक्षार्थी, जिनके द्वारा फॉर्म भरा गया, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका फॉर्म पूर्ववर्ती कैंडिडेट के बदले कम्पार्टमेंटल कर दिया गया वे इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
...