बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:41 PM IST


बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने 10वीं और 12वीं के 2018-19 सेशन के बोर्ड एग्जाम के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। यह एग्जाम फरवरी 2019 में शुरू होंगे और फरवरी में ही खत्म होंगे।
Nov 17, 2018, 9:54 am ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने 2018-19 सत्र के लिए होने वाले दसवी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस शेडयूल में जानकारी दी गई है कि परीक्षा कब और किस महीने में आयोजित की जाएगी।  अधिक जानकारी के लिए आप बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यहां बता दें कि बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा का समय 3 घंटे होगा। वहीं 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा।

मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक 10वीं बोर्ड के एग्जाम 2 फरवरी से शुरू होंगे और 28 फरवरी 2019 तक चलेंगे। वहीं 12वीं बोर्ड के एग्जाम 6 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेंगे। बता दें साल 2018 में 10वीं की परीक्षा भागलपुर की प्रेरणा राज ने टॉप किया था, उन्होंने 500 में से 457 अंक प्राप्त किए थे।

...

Featured Videos!