बीएई उडिशा बोर्ड 2018: 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, इस तरह करे अपना रिजल्ट चेक

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:12 AM IST

बीएई उडिशा बोर्ड 2018: 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, इस तरह करे अपना रिजल्ट चेक

दोपहर 12:00 बजे तक रिजल्‍ट बीएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर दिया जाएगा अपलोड.
May 7, 2018, 10:55 am ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा 10वीं का रि‍जल्‍ट जारी कर द‍िया गया है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट bseodisha.nic.in पर देख सकते हैं.

इस साल 76.23 प्रत‍िशत छात्र पास हुए हैं. प‍िछले साल यानी साल 2017 का र‍िजल्‍ट इस बार के मुकाबले बेहतर था. प‍िछले साल पास होने वाले छात्रों की संख्‍या 84 फीसदी से ज्‍यादा थी.

बीएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseodisha.ac.in और www.bseodisha.nic.in पर दोपहर 12:00 बजे तक रिजल्‍ट अपलोड कर दिया जाएगा. ओडिशा स्‍टेट ओपन स्‍कूल रिजल्‍ट भी साथ ही साथ जारी किए जाएंगे.

बीएई बोर्ड के अनुसार .10वीं का रिजल्‍ट www.bseodisha.ac.in और www.bseodisha.nic.in जैसी ऑफिशियल वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.  इसके अलावा छात्र अपना स्‍कोर http://orissaresults.nic.in/ और
result.gov.in पर भी देख सकते हैं.

इस साल 10वीं परीक्षा में करीब 6 लाख छात्रों ने हिस्‍सा लिया था. परिक्षा 23 फरवरी से 8 मार्च तक के लिए आयोजित की गई थी. वहीं ओडिशा के करीब 2,818 सेंटर्स पर 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी.

बता दें कि बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा का मुख्यालय कटक में है। इसकी स्थापना 1953 में हुई थी। बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा पहली से 10वीं कक्षा तक का न सिर्फ एग्जाम लेती है बल्कि इनके पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तक भी जारी करती है।

...

Featured Videos!