बीजेपी को लगा बड़ा झटका कल शाम तक येदुरप्पा को साबित करना होगा बहुमत

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:42 PM IST


बीजेपी को लगा बड़ा झटका कल शाम तक येदुरप्पा को साबित करना होगा बहुमत

सुप्रीम कोर्ट ने कल तक बहुमत पेश करने का दिया आदेश.
May 18, 2018, 2:27 pm ISTNationAazad Staff
SC
  SC

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस और बीजेपी की सभी दलीलें सुनने के बाद आदेश दिया कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार को कल शाम चार बजे कर बहुमत साबित करना होगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि बहुमत परिक्षण के दौरान डीजीपी विधायकों को सुरक्षा भी दें.

जस्टिस एके सीकरी की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा, ''सदन को फैसला लेने दें और सबसे अच्छा तरीका शक्ति परीक्षण होगा। जस्टिस एसए बोबडे और न्यायमूर्ति अशोक भूषण भी पीठ का हिस्सा थे।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दो विकल्प भी सामने रखे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि या तो राज्यपाल के फैसले पर विस्तृत सुनवाई करें या क्यों ना कल ही बहुमत परिक्षण करा दिया जाए.

चुनाव से पहले कांग्रेस और जेडीएस में कोई गठबंधन नहीं था. इसलिए राज्यपाल वजुभाई वाला ने सबसे बड़े दल को बुलाया था.'' उन्होंने दावा किया कि येदुरप्पा सदन में ना सिर्फ अपना बहुमत साबित कर देंगे बल्कि उन्हें बीजेपी और जेडीएस के कुछ वकीलों का भी समर्थन मिल जाएगा.

कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर मंगलवार को नतीजे आए थे. नतीज़ों के बाद बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें हासिल हुई थीं. इसके अलावा अन्य को दो सीटें हासिल हुई थीं. 224 विधानसभा वाले इस राज्य में इन नतीजों के बाद कोई भी पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं थी.

...

Featured Videos!