मुस्लमानों को पाकिस्तानी कहने पर होनी चाहिए सजा- असदुद्दीन ओवैसी

Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 03:13 AM IST

मुस्लमानों को पाकिस्तानी कहने पर होनी चाहिए सजा- असदुद्दीन ओवैसी

राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा जो लोग वंदे मातरम और देश का का सम्मान नही करते उन लोगों को बांग्लादेश या पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
Feb 7, 2018, 1:02 pm ISTNationAazad Staff
Asaduddin Owaisi
  Asaduddin Owaisi

दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत में रहने वाले मुस्लमानों को पाकिस्तानी कहे जाने को लेकर दंडनीय अपराध घोषित करने की मांग की है। बता दें कि ओवैसी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस के दौरान यह मांग रखी।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज आजादी के 70 साल बाद भी हमें पाकिस्तानी कहा जाता है। अब तो हमें तिरंगा ले जाने पर भी मना करते हैं। मैं चाहता हूं कि एससी-एसटी की तरह एक कानून होना चाहिए कि किसी को पकितानी कहे जाने पर ग़ैर जमानती अपराध बनाया जाए।

असदुद्दीन ओवैसी की बातों पर पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा जो लोग वंदे मातरम का सम्मान नहीं करते हैं और जो पाकिस्तानी झंडे को फहराते हैं उनपर कार्रवाई करने का बिल लाया जाना चाहिए।  विनय कटियार ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मुसलमानों को इस देश में रहना ही नहीं चाहिए। उन्होंने जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा कराया तो इस देश में रहने की क्या आवश्यकता है। इसके साथ ही कहा कि ऐसे लोगों को अलग भूभाग दे दिया गया है। बांग्लादेश या पाकिस्तान जाएं यहां क्या काम।

...

Featured Videos!