हनुमान को दलित बताने पर बुरे फंसे सीएम योगी, ब्राह्मण सभा ने भेजा नोटिस

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:13 AM IST


हनुमान को दलित बताने पर बुरे फंसे सीएम योगी, ब्राह्मण सभा ने भेजा नोटिस

राजस्थान में प्रचार अभियान के दौरान बजरंगबली को दलित बताना योगी आदित्यनाथ को महंगा पड़ गया। इस मामले में ब्राह्मण सभा ने योगी आदित्यनाथ को कानूनी तौर पर नोटिस भेजा है। 
Nov 29, 2018, 10:42 am ISTNationAazad Staff
 

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां प्रचार अभियान में जुटी हुई है। लोगों को लुभाने के लिए राज्य में प्रचार अभियान जोरों पर है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राजस्थान में स्टार प्रचारक के तौर पर मैदान में उतारा गया। प्रचार अभियान के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कुछ ऐसा कह दिया जो अब उन पर भारी पड़ रहा है।

दरसल योगी ने बजरंगबली हनुमान जी को दलित बता दिया। जिसके कारण ब्राह्मण सभा ने उन्हें नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्हें मांफी मांगने को कहा गया है। इसके साथ ही इस नोटिस में ये भी कहा गया है कि अगर योगी आदित्यनाथ ऐसा नहीं करते तो तीन दिनों के बाद उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मालाखेड़ा अलवर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'बजरंग बली ऐसे लोकदेवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिरवासी हैं दलित हैं वंचित हैं। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की तुलना रावण से कर डाली थी। इस जनसभा को संबोधित करते हुए योगी यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कहा कि राम भक्त बीजेपी को वोट दें और रावण भक्त कांग्रेस को वोट दें।  

योगी द्वारा दिए गए इस बयान के बाद ब्राह्मण सभा ने कड़ी आलोचना व्यक्त करते हुए योगी को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही ब्राह्मण समाज ने कहा कि हनुमान भगवान हैं । उन्हें वंचित और लोकदेवता बताना न केवल उनका बल्कि लाखों हनुमान भक्तों का अपमान है ।

...

Featured Videos!