Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 06:48 PM IST
बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार देर रात 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल बिहार लोक सेवा आयोग में 1933 लोगों का चयन किया गया है। बता दें कि यह परीक्षा जुलाई 2016 में हुई थी। परीक्षा के रिजल्ट का परीक्षार्थी वर्षों से इंतजार कर रहे हैं।
सफल अभ्यर्थियों की सूची बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इससे जुड़ी जानकारी व रिजल्ट अभ्यर्थी बीपीएससी की साईट www.bpsc.bih.nic.in पर देख सकते है।
प्रारंभिक परीक्षा में 2.27 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से महज 28308 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। मुख्य परीक्षा आठ से 30 जुलाई और 13 नवंबर 2016 को राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी।
रिजल्ट ऐसे करें चेक:
• www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं
• 23.2.2018 तारीख के आगे दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
• लिंक पर क्लिक करने के बाद आप रोल नंबर की लिस्ट चेक करें
• रोल नंबर लिस्ट को सेव कर लें