बीपीएससी : बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा 16 को, परीक्षा केंद्र में जाने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:21 PM IST

बीपीएससी : बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा 16 को, परीक्षा केंद्र में जाने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

64वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की जाएगी। अगर आपने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो जल्द ही कर लें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखरी तारीख 14 दिसंबर है।
Dec 10, 2018, 3:20 pm ISTNationAazad Staff
BPSC
  BPSC

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी) प्री परीक्षा 16 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। ये परीक्षा दोपहर 12 से 2.00 बजे तक आयोजित होगी।  बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन  परीक्षा बिहार राज्य के 35 जिलों में आयोजित कराई जा रही है। इसके लिए 808 परीक्षा केंद्र का आयोजन किया गया है। परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे। जो 150 मार्क्स के होंगे। इसके लिए  अभ्यार्थीयों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

बीपीएससी परीक्षा का प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाइट पर पहले ही जारी किया जा चुका है। जिन अभ्यार्थी ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड़ नहीं किया है वो बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए अभ्यार्थी को अपना user name और password के माध्यम से login करना होगा। login करने के बाद एडमिट कार्ड के बॉक्स में उपलब्ध टैब पर क्लिक करते हुए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा केंद्र में इन चीजों को ले जाने पर है प्रतिबंध

परीक्षा केंद्र परिसर, जहां परीक्षा होनी है वहां अभ्यार्थी को मोबाईल, ब्लूटुथ, वाईफाई, गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, घड़ी, आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक्स सामग्री अथवा अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक संचार उपकरण को लेकर जाना एवं उपयोग करना वर्जित है।

...

Featured Videos!