Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:24 AM IST
गया के महाबोधि मंदिर को एक बार फिर से दहलाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। आतंकियों ने महाबोधि मंदिर परिसर के आसपात तीन जगहों पर विस्फोटक छुपा रखे थे। हालांकि एक सर्च ऑपरेशन के दौरान इन विस्फोटकों को बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को शुक्रवार शाम महाबोधि मंदिर के परिसर के पास किसी संदिग्ध ब्लास्ट की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर जब सुरक्षाबलों ने मंदिर परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आपातकालीन निकास द्वार के पास जवानों को दो शक्तिशाली बम बरामद हुए। इसके बाद बम डिस्पोजल दस्ते की मदद से इन बमों को डिफ्यूज किया गया।
पुलिस जांच में तीन संदिग्धों को भी सीसीटीवी में देखा गया है। शाम साढ़े चार बजे ये तीनों संदिग्ध मंदिर में प्रवेश करते देखे गए। इन तीनों में दो भारतीय और एक नेपाली शामिल हैं।
गौरतलब है कि इस वारदात को तब अंजाम देने की कोशिश की गई जब तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा अपने एक माह के प्रवास पर बोधगया में ही मौजूद हैं। बहरहाल यहां कुछ ही देर पहले बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी यहां दर्शन किया था ऐसे में विस्फोटकों की बरामदगी ने ना सिर्फ आम लोगों बल्कि बिहार में विशिष्टजनों की सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े किए हैं।
...